HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। लोक निर्माण विभाग ने सात सड़कों और पुलियों की मरम्मत के लिए करीब 1.2 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इन कार्यों में मरम्मत के साथ-साथ रंगाई-पुताई भी शामिल होगी। विभाग का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी काम दो महीने के भीतर समाप्त कर दिए जाएंगे।
लंबे समय से ग्रामीण इन मार्गों और पुलियों की मरम्मत की मांग कर रहे थे। मरम्मत कार्य के अंतर्गत शामिल मुख्य परियोजनाएँ इस प्रकार हैं:
-
नूरपुर गेट से भमैड़ा तक: 21.50 लाख रुपये
-
दिल्ली-बरेली-लखनऊ मार्ग (किमी 56.250 से 57.250): 24.36 लाख रुपये
-
मवाना-किठौर हापुड़ मार्ग, किमी-48: 9.35 लाख रुपये (पुल और नाले का निर्माण)
-
मीरपुर कला भटैल मार्ग, काली नदी पुल: 7.20 लाख रुपये (पुल के किनारे की रंगाई-पुताई)
-
सरावनी संपर्क मार्ग, किमी-1: 27.07 लाख रुपये (तीन मीटर स्पैन पुल)
-
वैटकुटी बहादुरगढ़ पूठ मार्ग, किमी-1: 5.84 लाख रुपये (पुल मरम्मत और रंगाई-पुताई)
-
गंदू नंगला से लुहारी मार्ग वाया खगाई मार्ग: 6.36 लाख रुपये (पुलिया मरम्मत और रंगाई-पुताई)
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मरम्मत कार्य के लिए टेंडर पहले ही जारी कर दिए गए हैं।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin