HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़ : धौलाना ब्लॉक के 19 गांवों में अब स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित लोगों को घर पर ही जांच और इलाज मिल सकेगा। इसके लिए चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया के कम्युनिटी हेल्थ एंड वेलबीइंग प्रोग्राम के तहत मोबाइल मेडिकल वैन शुरू की गई है। बृहस्पतिवार को सीएमओ ने वैन को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया।
मोबाइल वैन उन इलाकों में जाकर घर-घर सर्वे और स्वास्थ्य जांच करेगी, जहां सरकारी अस्पतालों की सुविधाएं सीमित हैं। यह सेवा विशेष रूप से प्रवासी मजदूर, फैक्टरी और ईंट भट्टे के कामगार, कोल्हूओं में रहने वाले लोग और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित लोगों के लिए उपलब्ध होगी।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि वैन के माध्यम से मधुमेह, उच्च रक्तचाप और कैंसर जैसी गैर-संक्रामक बीमारियों की पहचान और स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह रोग सीधे संक्रामक नहीं हैं, लेकिन समाज में स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हैं।
मोबाइल वैन में चिकित्सक, फार्मासिस्ट और पैथोलॉजिस्ट तैनात होंगे। वे घर-घर जाकर मरीजों की जांच करेंगे, उपचार देंगे और गंभीर मामलों में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों की सलाह देंगे। मरीजों का स्वास्थ्य रिकॉर्ड भी संबंधित केंद्रों के साथ साझा किया जाएगा।
शुभारंभ कार्यक्रम में सीएमओ के साथ एसीएमओ डॉ. वेदप्रकाश, डॉ. नवीन, डॉ. राजेश, डीपीएम सतीश कुमार, एआरओ आनंद, परीक्षित तेवतिया और नदीम मौजूद रहे।
मोबाइल वैन की सेवाएं लाखन, निधावली, माधापुर, सिखैड़ा, सपनावत, छिजारसी, गालंद, लालपुर, हसनपुर, बझेड़ा खुर्द, ककराना, प्रतापपुर, रजनी विहार और अन्य गांवों में उपलब्ध होंगी।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin