Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

कुचेसर फाटक पर 60 करोड़ रुपये से बनेगा फोरलेन ओवरब्रिज


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़ : हापुड़-मुरादाबाद रेलवे लाइन के कुचेसर रोड चौपला स्थित फाटक नंबर 62 पर 60 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन रेलवे ओवरब्रिज बनाने की योजना बनाई गई है। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने इस ओवरब्रिज के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है।

निर्माण के बाद करीब 10 गांवों के लोगों को ट्रैफिक जाम और आवागमन में समस्या से राहत मिलेगी। प्रस्ताव के अनुसार ओवरब्रिज लगभग 800 मीटर लंबा और 18 मीटर चौड़ा होगा। निर्माण कार्य के दौरान क्षेत्र की विद्युत लाइनों को भी शिफ्ट किया जाएगा।

रेलवे विभाग ने फाटक बंद होने और हादसों को रोकने के लिए फाटक के स्थान पर अंडरपास और ओवरब्रिज बनाने का निर्णय लिया है। हापुड़ में पहले ही फाटक नंबर 75 पर अंडरपास बन चुका है, जबकि पिलखुवा क्षेत्र के अन्य फाटकों पर अंडरपास निर्माण प्रक्रिया जारी है।

कुचेसर फाटक क्षेत्र से किठौर और मेरठ जाने वाले वाहन नियमित रूप से गुजरते हैं। ट्रेन आने पर फाटक बंद होने के कारण अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। स्थानीय ग्रामीण लंबे समय से इस ओवरब्रिज के निर्माण की मांग कर रहे थे।

सहायक अभियंता जफर राजा ने बताया कि शासन से मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।