HALCHAL INDIA NEWS
धौलाना: तहसील के स्टांप वेंडर्स ने ई-स्टाम्पिंग प्रणाली में लगातार आ रही तकनीकी और प्रशासनिक परेशानियों के चलते सुधार की मांग की है। स्टांप वेंडर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में वेंडर्स ने एसडीएम धौलाना के माध्यम से स्टांप और निबंधन मंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल को ज्ञापन भेजा।
जिलाध्यक्ष विनोद कुमार जाटव ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया में लगातार सर्वर डाउन, रेक्टिफिकेशन में देरी और हेल्प डेस्क की लापरवाही के कारण वेंडर्स को रोजाना मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उपभोक्ताओं में असंतोष बढ़ रहा है।
तहसील अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा कि वेंडर्स पर स्टॉक होल्डिंग के उत्पादों को जबरन बेचने या खरीदने का दबाव डाला जा रहा है, जो उचित नहीं है। उन्होंने प्रशासन से इस समस्या पर गंभीरता से विचार कर इसे सुधारने और सिस्टम को पारदर्शी बनाने का अनुरोध किया।
ज्ञापन में आठ मुख्य मांगें रखी गईं, जिनमें शामिल हैं:
-
कलर स्टेशनरी की ऑनलाइन रिक्वेस्ट केवल 50% शेष होने पर।
-
रेक्टिफिकेशन और एरर रिप्रिंट 15 मिनट में पूरा किया जाए।
-
एरर रिप्रिंट का अधिकार ईएमएम को दिया जाए।
ज्ञापन सौंपने के समय सतीश राणा, मोहन तोमर और अन्य वेंडर्स भी मौजूद थे।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin