Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पाटिया मंडी की नालियां जाम, जलभराव से लोग परेशान


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़: पाटिया मंडी क्षेत्र में कूड़े की वजह से नाली जाम हो गई है, जिससे मुख्य बाजार और आसपास के मोहल्लों में पिछले करीब तीन सप्ताह से पानी जमा होने की समस्या बनी हुई है।

यह मार्ग पाटिया मंडी से माता मोहल्ले तक जाता है। रास्ते में एक पुरानी पुलिया और प्याऊ स्थित हैं। पुलिया का कुछ हिस्सा टूटकर नाली में गिर गया है, वहीं प्याऊ के नीचे से गुजरने वाली नाली भी कूड़े से भर जाने के कारण बंद हो गई है।

स्थानीय लोग बताते हैं कि नाली जाम होने के कारण पानी जमा होना शुरू हो गया और पटुआ वाली गली, माता मोहल्ला, कबाड़ी बाजार और कसेरठ बाजार के कुछ हिस्सों में जलभराव बढ़ गया है।

अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि टीम मौके पर भेजी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिया और प्याऊ को हटाने के बाद ही नाली की सफाई संभव है और जल्द ही यह काम पूरा कर लिया जाएगा।