HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़ : रोडवेज विभाग ने आम लोगों के लिए नई सुविधा शुरू की है। अब कोई भी व्यक्ति शादी-ब्याह, पारिवारिक कार्यक्रमों या यात्राओं के लिए रोडवेज की बस को निजी उपयोग के लिए किराए पर बुक कर सकेगा। बस की आवश्यकता होने पर इच्छुक व्यक्ति को यात्रा की तय तिथि से करीब एक हफ्ता पहले डिपो में आवेदन देना होगा।
निगम द्वारा तय शुल्क के अनुसार, 400 किलोमीटर तक की दूरी के लिए बस का किराया 27,808 रुपये रखा गया है। यदि यात्रा इससे अधिक लंबी हो, तो अतिरिक्त दूरी पर प्रति किलोमीटर 65 रुपये का शुल्क जोड़ा जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि यह दरें निजी बसों की तुलना में काफी सस्ती हैं, जिससे लोगों को कम खर्च में अच्छी परिवहन सुविधा मिल सकेगी।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin