Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

शहर के भवन मालिकों के लिए ऑनलाइन टैक्स भुगतान की सुविधा


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़: अब नगर पालिका क्षेत्र के लगभग 42 हजार भवन मालिक घर बैठे ही गृहकर, जलकर और सीवर टैक्स जमा कर सकते हैं। इसके लिए पालिका ने ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है, और कर जमा करने पर 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।

पालिका ने जून 2024 के शासनादेश के अनुसार नई कर प्रणाली लागू की है। इसके तहत अब पहले रुका हुआ टैक्स भी लोग आसानी से जमा कर सकेंगे। यह सुविधा व्यावसायिक भवनों के मालिकों के लिए भी उपलब्ध है।

भवन स्वामी PTAXNPPH पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। यदि किसी को बिल पर आपत्ति है तो वह स्वःकर प्रपत्र भरकर कार्यालय में आकर भुगतान भी कर सकता है।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि जिन भवन मालिकों ने अभी तक अपने भवन का कर निर्धारण नहीं कराया है, वे इसे कराकर टैक्स जमा करें और छूट का लाभ उठाएं।