HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़: रामपुर रोड स्थित नगर पालिका के डंपिंग ग्राउंड भर जाने के कारण मंगलवार को शहर में कचरा उठाने का काम प्रभावित हुआ। इससे शहर के कई हिस्सों में डोर टू डोर कलेक्शन नहीं हो सका और घरों व अस्थाई कूड़ा घरों में कचरा जमा रह गया।
नगर पालिका के अनुसार, रोजाना लगभग 111 टन कचरा पालिका के वाहनों द्वारा रामपुर रोड स्थित डंपिंग ग्राउंड भेजा जाता है। इसके अलावा 41 वार्डों में डोर टू डोर कलेक्शन करके अस्थाई कूड़ा घरों पर भी कचरा डाला जाता है। लेकिन डंपिंग ग्राउंड में जगह न होने के कारण कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियां घंटों खड़ी रहीं और कचरा डालने में विफल रहीं।
नगर पालिका ने पिछले दिनों जेसीबी और अन्य मशीनों से जगह बनाने का प्रयास किया, लेकिन अब वहां छोटे-छोटे कचरे के ढेर बन चुके हैं। इस वजह से शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर कचरा जमा रह गया और सफाई व्यवस्था ठप हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही एमआरएफ सेंटर चालू कराकर कचरे के निस्तारण की समस्या को स्थायी रूप से हल किया जाएगा। प्लांट की जमीन को लेकर भी प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी।
— संदीप कुमार, एडीएम


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin