Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में रबी फसलों के लिए डीएपी और यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति


HALCHAL INDI NEWS

हापुड़: जिले के किसानों को रबी की फसलों के लिए उर्वरक की कमी की चिंता नहीं रहेगी। अधिकारियों के मुताबिक जिले को 1500 मीट्रिक टन डीएपी और 8163 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराया गया है। सभी गोदामों और समितियों में पर्याप्त स्टॉक होने के कारण किसान आसानी से उर्वरक प्राप्त कर सकेंगे।

जिला कृषि विभाग के अनुसार, हाल ही में 3500 मीट्रिक टन डीएपी की रैक जिले में पहुंची है। वर्तमान में बफर गोदाम में 2147 मीट्रिक टन डीएपी और 8163 मीट्रिक टन यूरिया का स्टॉक मौजूद है। प्राइवेट सप्लाई सेंटरों में भी उर्वरक पहुंचा दिया गया है।

कृषि अधिकारियों ने बताया कि यह व्यवस्था किसानों को उर्वरक की किल्लत से बचाएगी, खासकर गेहूं और अन्य रबी फसलों के लिए। गौरव प्रकाश, जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि सभी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है और आने वाले समय में सप्लाई लगातार सुनिश्चित की जाएगी।