HALCHAL INDI NEWS
हापुड़। दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान बीकॉम के एक छात्र को नकल करते हुए निगरानी दल ने पकड़ लिया। परीक्षा के दौरान बीए और बीकॉम के कुल 13 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
जिले भर में 17 केंद्रों पर विषम सेमेस्टर की परीक्षाएँ संचालित की जा रही हैं, जिनमें एसएसवी पीजी कॉलेज को नोडल केंद्र का दायित्व मिला हुआ है। सुबह के सत्र में बीए पंचम सेमेस्टर की परीक्षा हुई, जिसमें 113 छात्र उपस्थित हुए जबकि सात छात्र नहीं पहुँचे।
शाम के सत्र में बीकॉम और बीएससी पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएँ आयोजित की गईं। इस पाली में 531 विद्यार्थी शामिल हुए और छह छात्र अनुपस्थित रहे। उड़न दस्ते की जांच के दौरान उसी पाली में एक बीकॉम छात्र नकल करते पाया गया, जिसकी सूचना विश्वविद्यालय को भेज दी गई है।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नवीन चंद्र ने बताया कि पूरे दिन की दो पालियों की परीक्षाओं में एक विद्यार्थी को नकल करते हुए पकड़ा गया है।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin