HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़ में नलकूप बिल संशोधन पोर्टल मंगलवार से चालू हुआ, लेकिन पहले दिन किसानों ने आवेदन नहीं भरा। जिले के करीब 10 हजार किसान प्रभावित हैं और उनके बिलों में लगभग 800 करोड़ रुपये का संशोधन होना है। किसानों का कहना है कि उन्होंने पहले ही अपने बिल जमा कर दिए हैं।
शपथ पत्र में बिल की रसीद या पासबुक अपलोड करने की अनिवार्यता के कारण कई किसान केवल जानकारी लेने के लिए निगम कार्यालय आए और लौट गए। पोर्टल उन किसानों के लिए खोला गया है, जिनका संयोजन 31 मार्च 2004 से पहले और 1 अप्रैल 1995 के बाद हुआ था।
अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि पात्र किसान 18 नवंबर तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं, ताकि उनके बिलों का संशोधन किया जा सके।
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin