Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

यूपी बोर्ड परीक्षा : मुख्य विषयों के बीच एक दिन का गैप, 12 मार्च तक खत्म होंगी परीक्षाएं


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। यूपी बोर्ड ने इस बार हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी। बोर्ड ने छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रमुख विषयों के बीच एक दिन का अंतराल रखा है, ताकि वे अगले पेपर की तैयारी आराम से कर सकें।

सूत्रों के अनुसार, होली से पहले सभी मुख्य विषयों की परीक्षाएं पूरी कर ली जाएंगी। वहीं, 28 फरवरी के बाद सात दिन का अवकाश रहेगा, जिसके बाद वैकल्पिक विषयों जैसे उर्दू, चित्रकला, संगीत और कृषि के पेपर आयोजित होंगे।

हाईस्कूल टाइमटेबल की झलक

कक्षा 10 की परीक्षा 18 फरवरी को हिंदी से शुरू होगी। इसके बाद 20 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 23 फरवरी को अंग्रेजी, 25 फरवरी को विज्ञान, 27 फरवरी को गणित और 28 फरवरी को संस्कृत का पेपर होगा।
हर परीक्षा के बीच छात्रों को तैयारी का पर्याप्त समय मिलेगा।

इंटरमीडिएट का कार्यक्रम

कक्षा 12 की सभी मुख्य परीक्षाएं फरवरी के अंत तक पूरी कर ली जाएंगी।
18 फरवरी को हिंदी, 20 फरवरी को अंग्रेजी, 21 फरवरी को इतिहास, 23 फरवरी को गणित और जीवविज्ञान, 24 फरवरी को अर्थशास्त्र, 25 फरवरी को रसायन विज्ञान, 26 फरवरी को भूगोल और 27 फरवरी को भौतिक विज्ञान की परीक्षा होगी।
इस तरह, पीसीएम और बायो वर्ग के छात्रों को हर विषय के बीच तैयारी का समय मिलेगा।

ऑनलाइन प्रक्रिया जारी

इस समय ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया जिले में चल रही है। स्कूलों के प्रधानाचार्यों को 10 नवंबर तक सभी जरूरी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी।

अधिकारी का बयान

डॉ. श्वेता पूठिया, जिला विद्यालय निरीक्षक, ने बताया कि “परीक्षा कार्यक्रम तय हो चुका है। स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समय से कोर्स पूरा कराएं और छात्रों को पुनरावृत्ति (रिविजन) के लिए अधिक समय दें। साथ ही प्रधानाचार्यों को भी केंद्र निर्धारण से जुड़ी जानकारी समय पर अपलोड करनी है।”