Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

एआई से फोटो बनाकर ससुराल भेजा, रिश्ता टूटने का आरोप — पुलिस ने मामला दर्ज किया


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़: नगर कोतवाली इलाके में एआई तकनीक के माध्यम से एक युवती की तस्वीर संशोधित कर उसकी होने वाली ससुराल भेजे जाने का गंभीर आरोप लगा है। घटना के बाद युवती का तय हुआ रिश्ता टूट गया; पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिवार ने बताया कि करीब एक माह पहले युवक ने अपनी बहन का रिश्ता जिले के एक गांव के युवक से तय कर लिया था और दोनों परिवार शादी की तैयारियों में लगे थे। इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने मंगेतर को फोन कर गलत बाते बताईं और फिर संशोधित फोटो भेज कर दोनों पक्षों में दरार पैदा कर दी।

पीड़ित पक्ष के अनुसार, फोटो एआई टूल से एडिट कर भेजी गई थी, जिससे युवक के परिजनों का भरोसा उठ गया और रिश्ता टूट गया। परिवार का कहना है कि आरोपी पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है और वह लगातार धमकियां दे रहा है कि वह बार-बार रिश्ता तुड़वा चुका है तथा अंततः वही युवती से शादी करेगा।

पुलिस कार्रवाई:

एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली में दर्ज शिकायत के आधार पर सीओ वरुण कुमार मिश्रा की देखरेख में मामला पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि प्राथमिकी में डिजिटल दुरूपयोग व धमकी से जुड़ी धाराएँ शामिल की गई हैं और साइबर टीम को भी जांच के लिए निर्देशित किया गया है।

अधिकारियों की टिप्पणी:

सीओ ने बताया कि तकनीक के दुरुपयोग से जुड़े सबूतों की तफ्तीश की जा रही है और संभावित मोबाइल/संदेशों का फॉरेंसिक परीक्षण कराया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि इस तरह की किसी भी आपत्तिजनक सामग्री का सामना होने पर तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराएं।

नैतिक व कानूनी संदेश:

विशेषज्ञों का कहना है कि एआई द्वारा बनायी गई या संशोधित तस्वीरों का प्रयोग फसाने, बदनाम करने और आपसी संबंध तोड़ने के लिए करना गंभीर अपराध माना जाता है। ऐसे मामलों में समय पर रिपोर्टिंग और तकनीकी जांच दोनों ही जरूरी हैं ताकि दोषियों को कानूनी कार्रवाई के दायरे में लाया जा सके।