HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़: नगर कोतवाली इलाके में एआई तकनीक के माध्यम से एक युवती की तस्वीर संशोधित कर उसकी होने वाली ससुराल भेजे जाने का गंभीर आरोप लगा है। घटना के बाद युवती का तय हुआ रिश्ता टूट गया; पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिवार ने बताया कि करीब एक माह पहले युवक ने अपनी बहन का रिश्ता जिले के एक गांव के युवक से तय कर लिया था और दोनों परिवार शादी की तैयारियों में लगे थे। इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने मंगेतर को फोन कर गलत बाते बताईं और फिर संशोधित फोटो भेज कर दोनों पक्षों में दरार पैदा कर दी।
पीड़ित पक्ष के अनुसार, फोटो एआई टूल से एडिट कर भेजी गई थी, जिससे युवक के परिजनों का भरोसा उठ गया और रिश्ता टूट गया। परिवार का कहना है कि आरोपी पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है और वह लगातार धमकियां दे रहा है कि वह बार-बार रिश्ता तुड़वा चुका है तथा अंततः वही युवती से शादी करेगा।
पुलिस कार्रवाई:
एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली में दर्ज शिकायत के आधार पर सीओ वरुण कुमार मिश्रा की देखरेख में मामला पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि प्राथमिकी में डिजिटल दुरूपयोग व धमकी से जुड़ी धाराएँ शामिल की गई हैं और साइबर टीम को भी जांच के लिए निर्देशित किया गया है।
Social Plugin