HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़ — भाई दूज के त्योहार पर हापुड़ में लोकल और राजकीय बस सेवाओं में अव्यवस्था सामने आई। अधिक संख्या में घर लौट रहे यात्रियों के चलते बसों व ट्रेनों में भीड़ का आलम रहा और दिल्ली-नोएडा मार्ग पर यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवहन निगम ने लोकल मार्गों पर हर 20 मिनट में बस चलाने का दावा किया था, लेकिन असल में दिल्ली और नोएडा की ओर बसों की कमी के कारण कई स्थानों पर आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा। मोदीनगर व किठौर मार्ग पर मांग के अनुसार बसें लाई गईं, पर मुख्य शहर-दीवार वाले मार्गों पर दबाव अधिक रहा।
दोपहर के समय शहर में भीषण जाम भी लगा जिससे व्यवस्था और बिगड़ी। नागरिकों ने कहा कि बसों में सीट पाने के लिए यात्रियों में धक्का-मुक्की और हड़बड़ी देखने को मिली। कई लोगों ने बच्चों को सीट दिलाने के लिए खिड़की से ही बस के अंदर बैठा दिया। शाम तक त्योहार के बाद लोग अपने काम पर लौटने लगे तो बसों व ट्रेनों पर दबाव और बढ़ गया।
रेल मार्गों पर भी सामान्य से अधिक भीड़ दिखाई दी — शटल पैसेंजर, खुर्जा-मेरठ पैसेंजर, नौचंदी एक्सप्रेस, मेमू तथा बरेली इंटरसिटी जैसी गाड़ियों में यात्रा करने वालों की संख्या अधिक रही। कई यात्रियों ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर भी इंतजार लंबा चला और कुछ को खड़े-खड़े सफर करना पड़ा।
परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि सभी मार्गों पर बसों का नियमित संचालन जारी रहा। उन्होंने कहा कि दिल्ली व नोएडा मार्ग पर शहर के भीड़भाड़ व जाम के कारण कुछ समय यात्रियों को इंतजार करना पड़ा, लेकिन जाम हटने के बाद बसें उपलब्ध करवाई गईं और यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
नागरिकों का कहना है कि पर्व-काल की रवानगी और वापसी के समय अतिरिक्त बसों व ट्रेनों की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे तनावपूर्ण हालात न बनें। प्रशासन से लोगों ने आग्रह किया कि त्योहारों के दिनों में ट्रैफिक प्रबंधन और अतिरिक्त शटल सेवाओं का बेहतर समन्वय किया जाए।
.jpg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin