HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आदर्शनगर कॉलोनी में यूट्यूबर बेटी और उसकी मां के बीच हुए झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दोनों एक-दूसरे से बहस करते और हाथापाई करते दिखाई दे रहे हैं। घटना चार नवंबर की बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, विवाद मकान के अधिकार को लेकर हुआ। वीडियो में बेटी अपने मकान पर हक जताने का दावा करती दिखाई दे रही है, जिससे मां-बेटी में झगड़ा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को शांत कराया।
जानकारी के अनुसार, यूट्यूबर की सोशल मीडिया पर बड़ी फॉलोइंग है। मां ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी पिछले दो वर्षों से एक युवक के साथ अलग रह रही है और उन पर झूठे आरोप लगाती रही है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। वीडियो में बेटी बार-बार बेटे को लेकर मां से सवाल करती दिखाई दे रही है।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin