Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

गढ़मुक्तेश्वर में आज कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना


HALCHAL INDIIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले का मुख्य स्नान बुधवार को होगा। मेला स्थल, ब्रजघाट और पूठ में लाखों श्रद्धालु शामिल होने की संभावना है। प्रशासन और पुलिस सुरक्षा और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने में पूरी तरह सक्रिय हैं।

स्नान सुबह ब्रह्म मुहूर्त से शुरू होगा। पुलिसकर्मी और जोनल मजिस्ट्रेट विभिन्न क्षेत्रों में तैनात हैं, वहीं महिला पुलिसकर्मी भी भीड़ पर नजर बनाए रखेंगी।

भारी भीड़ के चलते हाईवे पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है। अमरोहा और हापुड़ की तरफ से आने वाले वाहन वैकल्पिक मार्गों से भेजे जा रहे हैं। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि सुरक्षा में किसी भी लापरवाही की अनुमति नहीं होगी।