HALCHAL INDIA NEWS
गढ़मुक्तेश्वरा। कोतवाली क्षेत्र के गांव सरुरपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार सवार कुछ व्यक्तियों ने निजी बस को रोककर उसमें तोड़फोड़ की। बस में सवार यात्री डर के मारे चीख-पुकार करने लगे।
बस संचालक और परिचालक के मुताबिक, आरोपियों ने उन्हें पीटा और परिचालक से लगभग 5,100 रुपये की नकदी छीन ली। इसके साथ ही उन्होंने बस में तोड़फोड़ की और लोहे की रॉड जैसी वस्तुओं का इस्तेमाल किया। बस मालिक ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर आरोपियों ने फायरिंग भी की।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि बस चालक द्वारा हार्न बजाने पर यह घटना हुई। पुलिस सोशल मीडिया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर निजी बस स्टाफ के बीच रूट और कमाई को लेकर पहले भी विवाद होते रहे हैं, जिनमें कुछ मामलों में कार्रवाई और कुछ में समझौता हुआ है।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin