Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

शादी जा रहे युवकों से बाइक लूटे अज्ञात बदमाश


HALCHAL INDIA NEWS

पिलखुवा। नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव बड़ौदा हिंदवान के पास रेलवे फाटक के पास बुधवार रात दो अज्ञात बदमाशों ने शादी समारोह में जा रहे दो युवकों से उनकी बाइक छीन ली

पुलिस के अनुसार, सरावा गांव निवासी विकास अपने मित्र नीरज के साथ बाइक पर सवार होकर शाम करीब आठ बजे रिश्तेदार की शादी में जा रहे थे। जैसे ही वे फाटक के पास पहुंचे, बदमाशों ने घात लगाकर उनका रास्ता रोक लिया और उनके साथ मारपीट की। विरोध करने पर बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी और बाइक लेकर फरार हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आरोपियों का कोई पता नहीं चला।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।