HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। नगर के वार्ड नंबर 20 के रफीकनगर और रामगढ़ी मोहल्लों में फरवरी से लगातार 24 घंटे पानी की आपूर्ति शुरू होगी। इस योजना के तहत घरों में पानी की खपत मापने के लिए मीटर लगाए जाएंगे और उसी के आधार पर बिल बनाए जाएंगे। कुल मिलाकर लगभग 1700 घरों को योजना में शामिल किया गया है, जबकि मीटर करीब 900 घरों में लगाए जाएंगे।
शासन ने वार्ड 20 को मॉडल प्रोजेक्ट के रूप में चुना है। इस योजना में नलकूप और ओवरहेड टैंक बनाए गए हैं, जिससे लगातार पानी की सप्लाई सुनिश्चित हो सके। पहले इन मोहल्लों में पानी केवल सुबह और शाम दो-दो घंटे मिलता था, जिससे लोगों को परेशानी होती थी।
जल निगम के अनुसार, एक व्यक्ति प्रतिदिन औसतन 135 लीटर पानी खर्च करता है। मीटर के माध्यम से खपत पर निगरानी रखी जाएगी और जरूरत पड़ने पर लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक किया जाएगा। परियोजना की सफलता के बाद इसे पूरे शहर में लागू करने की योजना है।
जल निगम के अमीरुल हसन ने बताया कि फरवरी से पानी की सप्लाई शुरू होगी और आम लोगों से फीडबैक लेकर योजना को और बेहतर बनाया जाएगा।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin