HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने अधिवक्ता से 2.10 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमाया। पैसे वापस मांगने पर उसे धमकियां दी गईं। पुलिस ने एसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2022 में अधिवक्ता पंकज सिंह की मुलाकात राजीव उर्फ राजू से हुई। आरोपी ने खुद को डीटीसी अधिकारी बताकर लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) पद पर भर्ती का भरोसा दिया। नौकरी के लिए उसने 2.10 लाख रुपये मांगे, जिसमें 1.60 लाख नकद और 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए।
30 जनवरी 2023 को आरोपी ने एक फर्जी नियुक्ति पत्र सौंपा। जब विभाग में इसकी जांच हुई, तो धोखाधड़ी सामने आई। इसके बाद आरोपी ने समय मांगकर मामले को टालने की कोशिश की। जब पीड़ित और उनका साला आरोपी के घर गए, तो उसने धमकियां दी और अभद्र व्यवहार किया।
सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin