HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार शाम दीपदान कार्यक्रम के दौरान हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में भारी यातायात जाम लग गया। शाम लगभग पांच बजे से राष्ट्रीय राजमार्ग-9, मेला रोड और आसपास के संपर्क मार्गों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं।
ब्रजघाट इलाके में हाईवे पर करीब तीन किलोमीटर तक वाहन रेंगते नजर आए, जबकि हापुड़ बाईपास और टोल प्लाजाओं पर भी लंबा जाम बना रहा। भीड़ इतनी अधिक थी कि कई श्रद्धालु अपने वाहनों को छोड़कर पैदल ही गंगा तट की ओर निकल पड़े।
पुलिस ने बढ़ते दबाव को देखते हुए स्थाना चौराहे से ब्रजघाट की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी। प्रशासन की ओर से पहले से निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की गई थी, लेकिन ट्रैक्टर-ट्रॉली, भैंसा गाड़ी, कार और ऑटो की अधिकता के कारण सड़कें पूरी तरह ठप हो गईं।
स्थिति संभालने के लिए पुलिस ने श्रद्धालुओं को मीरा रेती, शाहपुर मार्ग, स्याना मार्ग, चक लठीरा और ठंडी सड़क की ओर से निकासी कराई।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि गंगा मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं। बड़ी संख्या में वाहनों के आने से ट्रैफिक पर दबाव बढ़ गया, जिसके कारण कुछ घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही।
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin