Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

नाबालिग को भगाने के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। थाना देहात क्षेत्र में नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में महिला सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह घटना 30 अक्टूबर की है, जब एक युवक ने नाबालिग को अगवा कर अपने साथ ले लिया।

सीओ वरुण मिश्रा के मुताबिक, 31 अक्टूबर को पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। परिवार ने बताया कि उनकी बेटी शाम करीब छह बजे परचून की दुकान गई थी, लेकिन देर तक घर नहीं लौटी। तलाश के दौरान पता चला कि सुहैल निवासी युवक नाबालिग को बाइक पर बैठाकर ले गया।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक की चाची राबिया, चाचा आजाद, पड़ोसी वसीम और शानू को गिरफ्तार किया। महिला समेत चारों ने युवक को नाबालिग को भगाने में मदद की थी।

सीओ ने कहा कि पुलिस अब आरोपी युवक की तलाश में लगी हुई है और जल्द ही नाबालिग को सुरक्षित परिवार के पास लौटाने का दावा किया गया है।