HALCHAL INDIA NEWS
गढ़मुक्तेश्वर। कार्तिक पूर्णिमा मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा संभाल रहे तीन पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में दो आरोपी अब भी फरार हैं।
सीओ स्तुति सिंह के अनुसार, उपनिरीक्षक गौरव कुमार, सिपाही सचिन कुमार और उमंग कुमार मेला मार्ग पर यातायात व्यवस्था देख रहे थे। इस दौरान ट्रैक्टर सवार कुछ युवकों ने पुलिसकर्मियों से झगड़ा किया और उन पर हमला किया।
पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया, जिनके पास दो लोहे की रॉड और एक लाठी बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निखिल, अंकित और संजीव के रूप में हुई है। फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin