Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

चार दिन बाद सुधरी हवा, रेड से ऑरेंज जोन में पहुंचा हापुड़ का एक्यूआई


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़ : लगातार चार दिन तक बहुत खराब श्रेणी में बने वायु प्रदूषण के स्तर में गुरुवार को थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। हवा की गुणवत्ता ‘रेड जोन’ से सुधरकर ‘ऑरेंज जोन’ में आ गई। इससे शहरवासियों ने राहत की सांस ली।

गुरुवार शाम छह बजे तक शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 280 अंक दर्ज किया गया। इससे पहले दिवाली से लेकर बुधवार तक प्रदूषण का स्तर लगातार बहुत गंभीर श्रेणी में बना हुआ था। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार देर रात से हवा की स्थिति में सुधार शुरू हुआ था।

रात नौ बजे एक्यूआई 305 अंक दर्ज था, जो देर रात घटकर 285 तक पहुंच गया। गुरुवार सुबह नौ बजे यह 273 और 11 बजे 274 अंक पर रहा। हालांकि, दोपहर बाद वाहनों की आवाजाही बढ़ने से शाम के समय एक्यूआई फिर से बढ़ने लगा और तीन बजे 286, पांच बजे 281 तथा छह बजे 280 अंक पर दर्ज हुआ।

वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा लागू ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के दूसरे चरण का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि नियमों के अनुपालन से प्रदूषण के स्तर में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

                                  

मौसम वैज्ञानिक अशोक कुमार ने बताया कि जब तक शहर में वाहनों की संख्या में कमी नहीं आती, तब तक वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी से नीचे आने की संभावना कम है।

एडीएम संदीप कुमार ने कहा कि “ग्रैप के दिशा-निर्देशों का पूरी गंभीरता से पालन कराया जा रहा है। इससे हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिल रहा है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में लोगों को प्रदूषण से और राहत मिलेगी।”