HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़: औद्योगिक विकास को सुगम बनाने के लिए हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) ने पारसौन औद्योगिक क्षेत्र में सड़क निर्माण का निर्णय लिया है। परियोजना पर करीब 1.54 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सड़कों के बनने से क्षेत्र में कार्यरत उद्यमियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
धौलाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला पारसौन इलाका गाजियाबाद जिले के मसूरी क्षेत्र से सटा हुआ है। पिछले कुछ वर्षों में यहां औद्योगिक इकाइयों की संख्या तेजी से बढ़ी है। लगातार बढ़ती औद्योगिक गतिविधियों के चलते मजबूत सड़क व्यवस्था की मांग लंबे समय से की जा रही थी।
अब प्राधिकरण ने सीमेंट-कंक्रीट (सीसी) सड़कें बनाने की स्वीकृति दे दी है। इससे मालवाहक वाहनों की आवाजाही बेहतर होगी और औद्योगिक उत्पादन पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
एचपीडीए के सचिव अमित कुमार ने बताया कि “औद्योगिक क्षेत्र में सीसी रोड निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। प्रक्रिया पूरी होते ही कार्य आरंभ करा दिया जाएगा।”
उद्यमियों का कहना है कि प्राधिकरण की यह पहल क्षेत्र के औद्योगिक ढांचे को नई दिशा देगी और नए निवेश को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
.jpg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin