HALCHAL INIA NEWS
सिर्फ एंटी रेबीज वैक्सीन काउंटर रहा चालू, बाकी विभागों में ताले लटके
हापुड़ :गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में गुरुवार को अव्यवस्था देखने को मिली। भाई दूज के अवसर पर जहां तीन घंटे की ओपीडी संचालन का निर्देश था, वहीं अधिकांश डॉक्टर समय पर अस्पताल नहीं पहुंचे। नतीजतन, ओपीडी, पैथोलॉजी लैब, रजिस्ट्रेशन व रेडियोलॉजी कक्षों के शटर बंद रहे। केवल एंटी रेबीज वैक्सीन का काउंटर ही खुला मिला।
सुबह से बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। प्रदूषण बढ़ने और मौसमी बीमारियों के कारण लोग उपचार के लिए अस्पतालों की ओर रुख कर रहे हैं, परंतु स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाएं लचर साबित हुईं।
गुरुवार को दोपहर तक भी अधिकांश चिकित्सक केंद्र से नदारद रहे। मरीजों ने बताया कि कई बार पूछताछ के बाद भी किसी ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। मुख्य चिकित्सा कक्षों और जांच प्रयोगशाला पर ताले जड़े रहे।
स्वास्थ्य विभाग के नियमों के अनुसार अवकाश के दिन ओपीडी सामान्य दिनों के आधे समय यानी तीन घंटे तक संचालित की जानी चाहिए, लेकिन इस निर्देश का पालन नहीं हुआ।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. समरेंद्र राय ने बताया कि “आपातकालीन सेवाएं चालू थीं। अवकाश के दिन ओपीडी सीमित समय के लिए चलनी थी। चिकित्सकों की अनुपस्थिति के मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin