Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

नहाय-खाय से शुरू होगा छठ महापर्व, चार दिन तक चलेगा उत्सव


HALCHAL INDIA NEWS

ब्रजघाट: लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ का आयोजन शनिवार से गंगानगरी में शुरू होगा। पहले दिन नहाय-खाय की परंपरा के साथ व्रती व्रत प्रारंभ करेंगे।

अनुष्ठान के दूसरे दिन खरना का प्रसाद बनता है। तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को त्रिवेणी के जल से अर्घ्य दिया जाएगा। महापर्व का समापन चौथे दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर होगा। इस तरह चार दिन तक छठ व्रती पूजा-अर्चना में लीन रहेंगे।

पालीका प्रशासन ने घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। पूजा स्थल पर सफाई, पेयजल, प्रकाश और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का प्रबंध किया जाएगा।

पंडित विनोद शर्मा शास्त्री ने बताया कि छठ व्रत के प्रत्येक दिन का अपना अलग महत्व है। पहले दिन कद्दू-भात ग्रहण करने के बाद व्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखते हैं। अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालु सूप और दउरा-दठरी का इस्तेमाल करेंगे।

ईओ पालिका पवित्रा त्रिपाठी ने कहा कि “सभी सुरक्षा और व्यवस्थागत इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालु विधिपूर्वक पूजा कर सकें।”