HALCHAL INDIA NEWS
पिलखुवा : रजनी विहार मोहल्ले में बुधवार देर रात छपाई की एक फैक्टरी में अचानक आग फैल गई। आग ने कुछ ही मिनटों में पहली मंजिल पर रखी चादरें, फ्रेम और मशीनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के समय फैक्टरी बंद थी, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सका।
अग्निशमन केंद्र के लीडिंग फायरमैन संजीव त्यागी ने बताया कि फैक्टरी की विद्युत लाइन पहले से काटी हुई थी, इसलिए शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना कम है। उनका कहना है कि आग किसी बाहरी कारण से लगी प्रतीत होती है।
पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने के असली कारणों का पता चलेगा।
.jpg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin