Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

दिवाली पर आतिशबाजी करते समय युवक झुलसा


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़: थाना देहात क्षेत्र के एक गांव में दिवाली की रात दोस्तों के साथ पटाखे छोड़ते समय एक युवक झुलस गया। घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों की मदद से उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, युवक अपने दोस्तों के साथ गांव के चौराहे पर आतिशबाजी कर रहा था। इसी दौरान बम के पास पॉलिथीन में पेट्रोल रखकर आग लगाई गई। जैसे ही बम फटा, पास खड़ा युवक आग की चपेट में आ गया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक आग की लपटों में फंसकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है।

पुलिस ने फिलहाल मामले की आधिकारिक जानकारी देने से इनकार किया है, जबकि परिजन और ग्रामीण घायल युवक की देखभाल कर रहे हैं।