Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ के 36 गांवों में बनेंगे नए अन्नपूर्णा स्टोर, बजट जारी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में राशन उपलब्धता को आसान बनाने के लिए शासन ने 36 गांवों में अन्नपूर्णा स्टोर स्थापित करने की मंजूरी दी है। इस परियोजना के लिए लगभग 39 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। बजट मिलने के बाद जिला पूर्ति विभाग ने उन गांवों का चयन शुरू कर दिया है, जहां लोगों को राशन लेने के लिए दूर जाना पड़ता है।

अब तक कई राशन डीलरों को किराए की दुकानों में सामग्री रखनी पड़ती थी, लेकिन नई योजना के तहत चारों ब्लॉकों में पंचायत की जमीन पर स्थायी अन्नपूर्णा स्टोर बनाए जाएंगे। इससे ग्रामीणों को नजदीक ही राशन मिल सकेगा और डीलरों को किराया देने की परेशानी भी खत्म होगी।

जिला आपूर्ति अधिकारी सीमा बालियान ने बताया कि सबसे पहले उन्हीं गांवों को प्राथमिकता मिलेगी जहां राशन वितरण में सबसे ज्यादा दिक्कतें हैं। चयन प्रक्रिया जारी है और शीघ्र ही अतिरिक्त बजट की मांग भी डीएम के समक्ष रखी जाएगी।