Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

उपैड़ा फ्लाईओवर पर पिकअप में टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल


HALCHAL INDIA NEWS

उपैड़ा। शुक्रवार दोपहर हाईवे 9 पर उपैड़ा फ्लाईओवर के पास एक पिकअप वाहन में पीछे से दूसरी पिकअप टकरा गई। हादसे में पीछे से आ रही पिकअप का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मौके पर मिली जानकारी के अनुसार, रामू शर्मा, निवासी काजीपुरा, मुरादाबाद, अपनी पिकअप में पंचर होने के कारण वाहन को हाईवे किनारे खड़ा कर चुके थे। इसी दौरान अरुण कश्यप, निवासी दयापुरी, मोदीनगर, अपनी पिकअप से पीछे से टकरा गए।

इस हादसे के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।