Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल जेल और जुर्माना


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय की अदालत ने आरोपी अरुण को दोषी ठहराते हुए दस साल के सश्रम कारावास और पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना न चुकाने पर उसे एक माह अतिरिक्त जेल भुगतना होगा।

मामला धौलाना क्षेत्र का है। शिकायतकर्ता ने बताया कि 23 जुलाई 2020 को वह अपनी पत्नी के साथ बाहर गए थे और घर पर उनकी नाबालिग बेटी अकेली थी। आरोप है कि आरोपी अरुण और उसकी बहन धर्मवती ने बच्ची को बहला-फुसलाकर घर से बाहर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर अरुण को गिरफ्तार किया था। अदालत ने अरुण को दोषी मानते हुए सजा सुनाई, जबकि मुकदमे में नामजद अन्य दो महिलाओं को साक्ष्य की कमी के कारण बरी कर दिया गया।