Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़: बस में छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती को धमकी, पुलिस मामले की जांच में



HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने आरोप लगाया है कि बस में उसके साथ छेड़छाड़ की गई और विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

युवती ने बताया कि वह नोएडा में प्राइवेट नौकरी करती है और प्रतिदिन सुबह सवा आठ बजे तहसील चौपला से बस लेकर ऑफिस जाती है। आरोप है कि मोहल्ला त्रिलोकीपुरम, बुलंदशहर रोड निवासी आकिब पिछले कुछ समय से बस में उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था।

बृहस्पतिवार की सुबह भी बस में आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी दी।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि युवती की तहरीर पर आकिब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी।