HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। ग्रामीण इलाकों में यात्रा को आसान और किफायती बनाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने जनता बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। इस नई बस सेवा में यात्रियों को सामान्य बसों की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत कम किराया देना होगा।
हापुड़ रोडवेज डिपो की बस श्यामपुर से रवाना होकर हापुड़ और गाजियाबाद होते हुए कौशांबी पहुंचेगी। इससे श्यामपुर और मार्ग पर पड़ने वाले गांवों के लोग सस्ती, सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा का लाभ उठा सकेंगे।
इस पहल से विद्यार्थी, किसान, छोटे व्यापारी और मजदूर जैसी ग्रामीण आबादी को रोजमर्रा की यात्रा में राहत मिलेगी। इससे पहले ग्रामीण क्षेत्रों के लोग यात्रा के लिए अधिक किराया देने वाले टेंपो, मैजिक और निजी वाहनों पर निर्भर रहते थे।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि बस सुबह श्यामपुर से कौशांबी जाएगी और शाम को हापुड़ होते हुए श्यामपुर लौटेगी। बस सेवा अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी, जिससे मार्ग के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इसका लाभ ले सकेंगे।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin