HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने जिले में उम्मीदवारों के अधिकतम चुनाव खर्च की सीमा तय कर दी है। आयोग के अनुसार, जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी सात लाख रुपये तक और ग्राम प्रधान पद के लिए 1.25 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं।
आगामी वर्ष 2026 में जिले की 273 ग्राम पंचायतों में चुनाव आयोजित होंगे। इसके मद्देनज़र संबंधित विभागों ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं।
निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि वर्ष 2021 के मुकाबले निर्देशन पत्र का मूल्य, जमानत राशि और अधिकतम व्यय बढ़ा दिया गया है। जिले के ग्रामीण इलाकों में लगभग साढ़े सात लाख मतदाता इस चुनाव में हिस्सा लेंगे। पिछले चुनावों के अनुभव के आधार पर इस बार व्यय सीमा बढ़ाई गई है।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि आयोग ने सभी प्रकार के खर्च की विस्तृत सूची जारी की है और इसे कार्यालय में चस्पा कर दिया गया है, ताकि प्रत्याशी नियमों के अनुसार अपने खर्च का पालन कर सकें।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin