HALHAL INDIA NEWS
हापुड़। जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत गणना प्रपत्रों के वितरण और डेटा अपलोड में धौलाना विधानसभा क्षेत्र सबसे पीछे है। यहां अब तक केवल 57.44% प्रपत्रों की फीडिंग पूरी हो पाई है, जबकि पूरे जिले में यह संख्या लगभग 63% है।
निर्वाचन आयोग ने जिले में 11,55,326 मतदाताओं की सूची एसआईआर के लिए सौंपी थी। शुरुआत में प्रक्रिया धीमी रही, लेकिन आयोग द्वारा रोज़ाना ऑनलाइन बैठकों के बाद कार्य गति पकड़ा।
डीएम अभिषेक पांडेय ने अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष ड्यूटी पर तैनात कर काम की निगरानी की। इस कार्रवाई के बाद हापुड़ प्रदेश में 10वें नंबर पर पहुंच गया। रविवार को भी बीएलओ घर-घर जाकर फार्म एकत्र करने और अपलोड कराने में जुटे रहे।
सबसे बड़ी चुनौती यह बनी हुई है कि कई लोगों को फार्म दिए गए हैं, लेकिन उन्होंने फार्म भरकर जमा नहीं किया है। घर-घर जाकर फार्म एकत्र करना अब अंतिम चरण की मुख्य समस्या है।
डिप्टी कलक्टर शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के सभी विभागों के साथ मिलकर एसआईआर कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है और आयोग द्वारा तय समयसीमा के भीतर यह पूरा हो जाएगा। फिलहाल लगभग 63% फार्म अपलोड हो चुके हैं।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin