HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के समय पर न पहुँचने की समस्या लगातार बनी हुई है। मंगलवार को भी कई नियमित और स्पेशल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से स्टेशन पर पहुँचीं।
सीमागढ़ी जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल की ओर चलने वाली स्पेशल ट्रेन सबसे ज्यादा प्रभावित रही। यह ट्रेन अपने तय समय से करीब 18 घंटे 30 मिनट बाद हापुड़ पहुँची। इसके अलावा जोगबनी–आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल भी लगभग 8 घंटे 30 मिनट लेट रही।
पूर्णिया कोर्ट से आनंद विहार के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन करीब 6 घंटे, जबकि आनंद विहार से सहरसा जाने वाली ट्रेन 4 घंटे देर से पहुंची। इसी तरह आनंद विहार–सीतामढ़ी स्पेशल में लगभग 5 घंटे 30 मिनट की देरी दर्ज की गई।
साधारण ट्रेनों की स्थिति भी बेहतर नहीं रही। प्रयागराज संगम से सहारनपुर जा रही नौचंदी एक्सप्रेस लगभग 3 घंटे 20 मिनट देरी से आई। वहीं सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस करीब 3 घंटे 30 मिनट लेट रही। मुरादाबाद–गाज़ियाबाद मेमू भी लगभग 3 घंटे की देरी से पहुँची।
इसके अलावा बरेली से दिल्ली की इंटरसिटी एक्सप्रेस, बरेली–भुज की आला हजरत एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस—तीनों ट्रेनों में लगभग 1 घंटे की देरी देखी गई।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin