HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके रिलेशन में रहने वाले युवक ने उसकी निजी फोटो खींचकर वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया। महिला ने बताया कि उसने युवक को अब तक 2.30 लाख रुपये दे दिए हैं, लेकिन धमकियां अब भी जारी हैं।
पीड़िता ने तहरीर में कहा कि वह पिछले आठ माह से मजीदपुरा निवासी दानिश के साथ संबंध में थी। आरोपी ने उनके और अपने निजी फोटो का इस्तेमाल कर ब्लैकमेल किया। महिला ने आरोप लगाया कि पहले उसने आरोपी को डेढ़ लाख रुपये नकद और 80 हजार रुपये ऑनलाइन दिए, लेकिन इसके बावजूद आरोपी लगातार फोन पर धमकियां देता रहा।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि महिला की तहरीर पर दानिश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है। दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin