Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में ग्रैंड फ्रेशर्स पार्टी 2025, नए छात्र–छात्राओं ने दिखाया उत्साह


HALCHAL INDIA NEWS

पिलखुवा (हापुड़) - सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पिलखुवा में सोमवार को एसआईएमएस ऑडिटोरियम में “ग्रैंड फ्रेशर्स पार्टी 2025” का रंगारंग आयोजन किया गया। नए प्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत के लिए आयोजित यह समारोह उत्साह, ऊर्जा और उमंग से भरपूर रहा। मंचीय प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को तालियों की गूंज और ख़ुशनुमा उत्साह से सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ संकाय सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। फ्रेशर्स पार्टी का मकसद नए विद्यार्थियों को कॉलेज की शिक्षण संस्कृति, अनुशासन और व्यावसायिक नर्सिंग मूल्यों से परिचित कराना रहा। साथ ही विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क और सांस्कृतिक सहभागिता को बढ़ावा देना इसका मुख्य उद्देश्य रहा। मंच पर छात्रों ने ऊर्जावान नृत्य, भावपूर्ण गायन, आकर्षक फैशन वॉक, प्रेरणादायक वाचन तथा अन्य रचनात्मक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। पूरे कार्यक्रम में विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। संकाय सदस्यों के सहयोग और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी से समारोह को खास सफलता मिली।

कार्यक्रम का संचालन प्राचार्या प्रो. आर. मनोहरी और उप-प्राचार्य प्रो. केतन शर्मा के निर्देशन में किया गया। इसमें अनीता रानी (एसोसिएट प्रोफेसर) सहित सभी संकाय सदस्यों और विद्यार्थी समन्वयकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। एसआईएमएस के वरिष्ठ नेतृत्व एन. वर्धराजन (जनरल मैनेजर, एसआईएमएस) और रघुवर दत्त (डायरेक्टर, एसआईएमएस )ने कार्यक्रम की सराहना की और इसे छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद उपयोगी बताया।

संस्थापक एवं चेयरमैन डॉ. जे. रामचंद्रन तथा वाइस चेयरपर्सन रम्या रामचंद्रन ने कॉलेज टीम व विद्यार्थियों को इस सफल, अनुशासित और प्रेरक आयोजन के लिए बधाई दी। फ्रेशर्स पार्टी ने नए विद्यार्थियों को न सिर्फ स्वागत का अवसर दिया, बल्कि उनकी प्रतिभा, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता को भी उजागर किया।