Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

मिशन शक्ति अभियान में बहादुरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छेड़छाड़ के दो वांछित आरोपी धर दबोचे


HALCHAL INDIA NEWS 

बहादुरगढ़ (हापुड़) - महिला सुरक्षा को लेकर हापुड़ पुलिस सख्त रुख अपनाए हुए है। मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे दो नामजद वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बचने की कोशिश कर रहे थे।

थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में दर्ज मु0अ0सं0 286/2025, धारा 75, 79, 351(2) बीएनएस के तहत यह मामला दर्ज किया गया था। प्रकरण गंभीर होने के चलते पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। सोमवार को पुलिस को सफलता उस समय मिली जब मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी ग्राम बागड़पुर में मौजूद हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने घेराबंदी की और दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रितिक पुत्र विजय सिंह, निवासी ग्राम सलारपुर, थाना बहादुरगढ़, जनपद हापुड़, गौरव उर्फ गोलू पुत्र नीकम शर्मा, निवासी ग्राम सलारपुर, थाना बहादुरगढ़, जनपद हापुड़ के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार आरोपियों के विरुद्ध छेड़छाड़ तथा दुर्व्यवहार से संबंधित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई तथा उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत अदालत में पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मसम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। ऐसे अपराधों के प्रति ‘शून्य सहनशीलता’ की नीति अपनाते हुए सख्त और त्वरित कार्रवाई की जा रही है।