Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

आयुष्मान कार्ड के इलाज पर पांच निजी अस्पतालों की पात्रता निलंबित


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। जिले के पांच निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज फिलहाल बंद करने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, यह कदम उन क्लेम्स की जांच के बाद उठाया गया, जिनमें पैसों के लेन-देन में अनियमितताएं मिलीं।

वर्ष 2018 में शुरू हुई इस योजना के तहत जिले के करीब 3.55 लाख लोग लाभान्वित हैं। कार्डधारकों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है। जिले में योजना से जुड़े 20 से अधिक अस्पताल हैं, जिन्होंने अब तक लगभग 67 हजार मरीजों का इलाज किया।

जिन अस्पतालों की पात्रता निलंबित की गई है, उनमें अंबे हॉस्पिटल, आयुष्मान हॉस्पिटल, कृपालु हॉस्पिटल, न्यू लाइन हॉस्पिटल और सनराइज हॉस्पिटल शामिल हैं। एसीएमओ डॉ. वेदप्रकाश ने बताया कि फिलहाल ये अस्पताल कार्डधारकों का इलाज कार्ड के आधार पर नहीं कर पाएंगे।

शासन ने अस्पतालों को कुछ राहत भी दी है और उनकी पात्रता बहाल करने की संभावना है, लेकिन इसके लिए स्पष्ट समय अभी तय नहीं किया गया है।