Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

निर्वाचन सामग्री नहीं लेने पर सात बीएलओ को नोटिस


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। विधानसभा मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में रविवार को विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय और एसडीएम सदर ईला प्रकाश ने सिमरौली और ततारपुर गांवों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) ने निर्वाचन संबंधी सामग्री प्राप्त नहीं की थी। इस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम धौलाना मनोज कुमार ने सात बीएलओ को नोटिस जारी किया है। इनमें शिखा, निम्मी भारती, अनीता जौनवार, दीपशिखा, रेनू, गोता शुक्ला और बबीता शामिल हैं।

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चार नवंबर से चार दिसंबर तक विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चलेगा। इस दौरान बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची के प्रपत्र वितरित करेंगे और हस्ताक्षरित फॉर्म संकलित करेंगे। अधिकारियों ने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाया जाए।