Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

किसानों के नाम पर उर्वरक बिक्री का आरोप, जांच शुरू


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। जिले की एक खाद कंपनी पर किसानों के नाम पर उर्वरक बेचकर सरकारी सब्सिडी का दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है। यह शिकायत आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से दर्ज की गई, जिसके बाद शासन ने कृषि निदेशक को जांच के आदेश जारी किए हैं।

शिकायतकर्ता के अनुसार, अप्रैल से जून के बीच कंपनी ने करीब 5,800 बैग अमोनियम सल्फेट की बिक्री दिखाई, जबकि वास्तविकता में यह खाद किसानों को नहीं, बल्कि एक बड़ी स्थानीय फर्म को दी गई। दस्तावेजों के आधार पर दावा किया गया है कि जिले के अधिकांश किसान इस खाद का उपयोग नहीं करते हैं, क्योंकि इसका प्रयोग मुख्य रूप से केमिकल उत्पादन और नकली डीएपी बनाने में किया जाता है।

शिकायत में यह भी बताया गया कि कई किसानों के आधार कार्ड पर निर्धारित सीमा से अधिक उर्वरक वितरण दिखाया गया है। कुछ मामलों में एक व्यक्ति को एक माह में छह से नौ बैग तक बेचने का रिकॉर्ड दर्ज है। कई शहरी निवासियों के नाम भी सूची में पाए गए हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। अपर जिला कृषि अधिकारी पवन सैनी ने बताया कि सभी शिकायतों की गहनता से जांच की जा रही है और जो भी व्यक्ति या संस्था दोषी पाई जाएगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।