HALCHAL INDIA NEWS
दिल्ली, नोएडा और मेरठ रूट पर यात्रियों की बढ़ी भीड़
हापुड़। सहालग सीजन में यात्रियों की संख्या बढ़ने से रोडवेज बसों पर दबाव दिखाई दे रहा है। रविवार को दिल्ली, नोएडा और मेरठ जाने वाले यात्रियों को बसों की कमी के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों को आधे घंटे से अधिक समय तक बसों का इंतजार करना पड़ा।
हापुड़ रोडवेज डिपो से प्रतिदिन करीब 139 रोडवेज और अनुबंधित बसें लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सीतापुर, नोएडा, दिल्ली, किठौर और मोदीनगर सहित विभिन्न मार्गों पर चलाई जाती हैं। बढ़ती सवारियों के कारण अधिकांश बसें ओवरलोड होकर रवाना हो रही हैं।
एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि सभी रूटों पर बस संचालन सामान्य रखा गया है। निजी बसों की संख्या कम होने से दबाव बढ़ा है, फिर भी यात्रियों की सुविधा के लिए अधिकतम बसें उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin