Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हिमायनपुर में राजकीय इंटर कॉलेज का उद्घाटन

 


HALCHAL INDIA NEWS

सांसद अरुण गोविल ने पांच करोड़ की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण

हापुड़। जिले में रविवार को सांसद अरुण गोविल ने करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से पूरे हुए विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इन्हीं में हिमायनपुर में निर्मित राजकीय इंटर कॉलेज का लोकार्पण भी शामिल रहा। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को रामायण की पुस्तकें भेंट कीं और श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।

सांसद ने सबसे पहले एचपीडीए द्वारा करीब 70 लाख रुपये से बनी पटेल नगर की सड़क का उद्घाटन किया। इसके बाद रासलीला पार्क में आयोजित ‘घर-घर रामायण’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि रामायण जीवन में पारिवारिक संबंधों, भाईचारे और संस्कारों को मजबूत बनाती है। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को रामायण जैसे ग्रंथों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

इसके पश्चात अरुण गोविल ने तीन करोड़ रुपये की लागत से बने राजकीय इंटर कॉलेज, हिमायनपुर का उद्घाटन किया। साथ ही गांव में बने तीन श्मशान स्थलों और स्वर्ग आश्रम रोड पर बनी सड़कों का भी लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम में सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, संजय कृपाल, ग्राम प्रधान धीरज, प्रफुल्ल सारस्वत, कपिल एसएम समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।