Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

रविवार से सजेगा गुजरी मेला, तैयारियाँ तेज़


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर। कार्तिक पूर्णिमा मेले के समापन के बाद अब नगर में पारंपरिक गुजरी मेला आयोजित होने जा रहा है। यह मेला रविवार, 23 नवंबर से मीरा रेती क्षेत्र स्थित कचहरी रोड पर शुरू होगा। मेले की तैयारियाँ नगर पालिका की ओर से तेजी से की जा रही हैं।

हर साल की तरह इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा मेला खत्म होने के बाद दूसरे रविवार से गुजरी मेले की शुरुआत की जाएगी। यह आयोजन करीब एक महीने तक चलेगा, जिसमें स्थानीय व्यापारी और दूर-दराज़ के लोग भाग लेंगे।

पालिका अध्यक्ष राकेश कुमार बजरंगी ने बताया कि मेले से संबंधित व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए सोमवार को सभासदों के साथ बैठक की जाएगी। इसमें सफाई, सुरक्षा और यातायात की रूपरेखा पर चर्चा होगी।