Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में दो स्थानों पर आग से मचा हड़कंप, गोदाम और मकान जलकर राख; दमकल की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टली

HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़ - रविवार देर रात जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाओं ने अफरा-तफरी मचा दी। अनुज विहार में एक गोदाम में लगी तेज लपटों ने भारी नुकसान पहुंचाया, जबकि पिलखुवा की सर्वोदय कॉलोनी में एक मकान में भड़की आग से पूरा परिवार दहशत में आ गया। दमकल टीमों की समय पर कार्रवाई ने दोनों स्थानों पर स्थिति को गंभीर होने से बचा लिया।

गढ़ रोड स्थित अनुज विहार में बने एक गोदाम की ऊपरी मंजिल पर देर रात अचानक आग फैलनी शुरू हुई। कुछ ही मिनटों में धुआं पूरे इलाके में फैल गया, जिससे आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि कोई असर नहीं हुआ। गोदाम में रखे फ्रिज, सोफा, गद्दे, अलमारी सहित बड़ी मात्रा में घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। नीचे की मंजिल पर पेंट, थिनर और पुताई सामग्री जैसे ज्वलनशील पदार्थ भरे होने के कारण खतरा और अधिक बढ़ गया था। लोगों का कहना था कि यदि आग नीचे तक पहुंच जाती, तो धमाका होने में देर नहीं लगती और आसपास के मकान भी चपेट में आ सकते थे।

सूचना पर दमकल प्रभारी अरशद खां टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि गोदाम कृष्णानगर, स्वर्ग आश्रम रोड निवासी निशु अग्रवाल का है। टीम ने समय रहते आग रोककर बड़े नुकसान को टाल दिया। इसी रात दूसरी घटना पिलखुवा के सर्वोदय कॉलोनी स्थित जाटों की मढ़ैय्या में सामने आई, जहां निवासी सतीश कुमार के मकान में अचानक आग भड़क उठी। परिवार के लोग सो रहे थे कि अचानक कमरे में धुआं भरने लगा। सभी सदस्य घर से बाहर भागे तो देखा कि आग तेजी से फैल चुकी है।

                                 

कुछ ही देर में लकड़ी का फर्नीचर, कपड़े, रसोई का सामान और अन्य घरेलू वस्तुएं आग की लपटों में जलकर नष्ट हो गईं। यह दृश्य देखकर पड़ोसी भी दहशत में आ गए और बाहर निकलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना पर पिलखुवा फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग बुझाई। हालांकि तब तक घर का अधिकांश सामान नष्ट हो चुका था। सतीश कुमार का परिवार सुरक्षित है, लेकिन आर्थिक नुकसान को लेकर चिंतित है। प्राथमिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट या गैस रिसाव माना जा रहा है।