HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) ने हरिपुर आवासीय योजना का विस्तार करने के लिए राज्य शासन से 100 करोड़ रुपये की मांग की है। इसके लिए प्राधिकरण ने शासन को औपचारिक प्रस्ताव भेजा है। बजट मिलने के बाद शेष भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
योजना का विस्तार 30 हेक्टेयर भूमि में किया जा रहा है और यह आनंद विहार और प्रीत विहार जैसी पिछली योजनाओं के बाद शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत अब तक 145 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हो चुकी है, जिसमें आधा प्राधिकरण और आधा शासन द्वारा उपलब्ध कराया गया था।
एचपीडीए के वीसी डॉ. नितिन गौड़ ने बताया कि बजट मिलने के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin