HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। सब्सिडी वाले उर्वरकों की बिक्री में गड़बड़ी के आरोपों के बाद गढ़ रोड स्थित दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी पर मंगलवार को जीएसटी एसआईबी टीम ने छापा मारा। प्रारंभिक जांच में कंपनी के आईटीसी में लगभग 58 लाख रुपये का अंतर सामने आया है।
टीम किसानों के नाम पर दिखाई गई उर्वरक बिक्री का मिलान कर रही है। छापे की कार्रवाई केवल हापुड़ तक सीमित नहीं रही—गाजियाबाद के गोदाम में भी देर रात तक तलाशी की गई।
कुछ समय पहले जिला कृषि अधिकारी ने कंपनी के उर्वरक और कीटनाशक लाइसेंस निलंबित किए थे। इसके बाद डीएम ने इस मामले की जांच के लिए एक संयुक्त टीम बनाई थी, जिसमें जीएसटी, सहकारिता और उद्यान विभाग के अधिकारी शामिल थे।
एसआईबी उपायुक्त विमल कुमार दूबे के नेतृत्व में टीम ने कंपनी परिसर और गोदाम में कार्रवाई की। जांच में पता चला कि फर्म राज्य कर विभाग में पंजीकृत है और उर्वरक-कीटनाशक व्यापार करती है। टीम ने जिले में और जिले से बाहर की गई सप्लाई का मिलान किया, और इसी दौरान आईटीसी में बड़ा अंतर सामने आया।
संयुक्त आयुक्त जीएसटी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि स्टॉक की जांच जारी है और जिन किसानों के नाम पर उर्वरक बेचे गए हैं, उनकी भी समीक्षा की जा रही है।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)



Social Plugin