Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

गांव मानकचौक हत्याकांड: दो किशोर आरोपी गिरफ्तार


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर: मानकचौक गांव में किसान तस्वीर सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने दो किशोर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि 20 सितंबर को तस्वीर सिंह को उनके खेत में बुलाया गया था, जहां कुछ अज्ञात युवकों ने उन पर गोली चला दी। गंभीर रूप से घायल तस्वीर सिंह का उपचार मेरठ के अस्पताल में किया जा रहा था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

मृतक के भाई कश्मीर सिंह द्वारा दर्ज कराई गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्याकांड की जांच शुरू की थी। जांच के दौरान दो किशोर आरोपियों का नाम सामने आया, जिन्हें पकड़ कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए आगे भेजा गया।